IPL 2018 में मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

यह इस सीजन का सबसे छोटा और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य था जिसे हासिल करने में मुंबई की टीम नाकाम रही। खास बात ये कि मंगलवार को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन था और टीम ने उनको निराश किया।

By Viplove Kumar Last Published on - April 25, 2018 10:31 AM IST

मुंबई इंडियंस को मंगलवार हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। धाकड़ बल्लेबाजों से सजी टीम 119 रन का स्कोर भी नहीं चेज कर पाई। यह इस सीजन का सबसे छोटा और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य था। खास बात ये कि मंगलवार को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन था और टीम ने उनको निराश किया।

मुंबई के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

Powered By 

आईपीएल सीजन-11 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की टीम को 31 रन से मात दे दी। आईपीएल 2018 में यह हैदराबाद की कुल खेले 6 मैचों में पांचवी जीत है। दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को छह मैचों में मिली पांचवीं हार।

आईपीएल के इस लो स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम महज 118 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में 119 रन का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ही ढेर हो गई।

यह इस आईपीएल में यह किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य था जिसे मुंबई की टीम हासिल करने में नाकाम रही।

आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर की रक्षा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। साल 2009 में चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन के स्कोर का बचाव किया था।