रविवार को क्रिकेट के मैदान पर हुए दो बड़े उलटफेर, दंग रह गई टीमें
इस रविवार को क्रिकेट के मैदान पर दो बड़े उलटफेर देखने को मिले।
रविवार को छुट्टी का दिन होता है और लोग आराम फरमाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस रविवार को क्रिकेट के मैदान पर दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। पहले भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश ने हाराकर एशिया कप अपने नाम किया। इसके बाद पुरुष क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
दिन के पहले मुकाबले में मलेशिया में महिलाओं के एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने छह बार की चैंपियन भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बांग्लादेश ने महज 112 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर दो रन लेकर बांग्लादेश की महिला टीम एशियन चैंपियन बन गई। यह बांग्लादेश की भारत पर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले कभी भी भारत की टीम बांग्लादेश से किसी भी फॉर्मेट में नहीं हारी थी।
दुनिया की नंबर एक इंग्लैंड को स्कॉटलैंड ने हराया
रविवार का दिन खत्म होने से पहले क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड को स्कॉटलैंड ने 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान स्कॉटलैंड ने 371 रन की स्कॉर्ड स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 365 रन तक ही पहुंच पाई।
स्कॉटलैंड के हीरो रहे कैलम मैकलियोड
कैलम मैकलियोड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार 140 रन की नाबाद पारी खेली। इस एक पारी के साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैँ। मैकलियोड ने कुल 94 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।