वीरू के तूफानी शतक से आज के दिन इकलौते IPL फाइनल में पहुंचा था पंजाब

2014 में आज के दिन ही उन्होंने तूफानी शतक जड़ टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 30, 2018 6:48 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग भले ही अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाए हों लेकिन बतौर बल्लेबाज वह यह कारनामा कर चुके हैं। 2014 में आज के दिन ही उन्होंने तूफानी शतक जड़ टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था।

वीरेंद्र सहवाग को एक मैच विनर बल्लेबाज माना जाता था। अपनी विस्फोटक पारी के सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ना जानें कितनी टीम का काम बिगाड़ा है। सहवाग ने आज के दिन ही चार साल पहले एक ऐसी पारी खेली थी जो किंग्स इलेवन पंजाब के इतिहास में दर्ज हो गया।

Powered By 


30 मई को ही सहवाग के शतक से फाइलन में पहुंचा था पंजाब

साल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने महज 58 गेंद पर 12 चौके और 8 छक्के की मदद से शानदार 122 रन की पारी खेली थी। यह सहवाग का दूसरा आईपीएल शतक था।

चेन्नई की टीम को मिली थी हार

आईपीएल के इस अहम मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पंजाब ने सहवाग के शतक की बदौलत 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में चेन्नई की टीम को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की तरफ से जोरदार पारी खेलने के बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना टीम को जीत नहीं दिला पाए। रैना ने 87 जबकि धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए थे।