On This Day: पुरुषों को पछाड़ कीवी महिलाओं ने बनाया ODI का सबसे बड़ा स्कोर
वनडे क्रिकेट में 500 रन के जादूई आंकड़े को छूने से मामूली अंतर से चूकी न्यूजीलैंड की महिला टीम.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर (Highest Score in ODI) की बात आती है तो 2018 में इंग्लैंड द्वारा ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के खिलाफ बनाए गए स्कोर को सबसे विशाल माना जाता है. उक्त मैच में इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन ठोक दिए थे.
पुरुषों से आगे महिलाएं
जरा ठहरिये. ये वनडे क्रिकेट में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर (Highest Score in ODI) नहीं है. ये तो केवल पुरुष टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. वनडे क्रिकेट में यह कीर्तिमान न्यूजीलैंड की महिला टीम के नाम पर है.
डैरेन सैमी का गंभीर आरोप, IPL के दौरान बुलाया जाता था ‘कालू’, ICC से लगाई मदद की गुहार
8 जून 2018 यानी आज ही के दिन दो साल पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम ने क्रिकेट के मैदान पर आयरलैंड के सामने 491/4 रन (Highest Score in ODI) बनाए थे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
सूजी बेट्स ने दिलवाई मजबूत शुरुआत
डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेस वटकिन और सूजी बेट्स न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 19 ओवरों में 172 रन जोड़े. 62 रन के निजी स्कोर पर जेस आउट हो गई. वहीं, सूजी ने अपनी पारी में 151 रन बनाए. सूजी ने मेडी ग्रीन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन की बड़ी साझेदारी बनाई. ग्रीन ने भी शतक जड़ते हुए 122 रनों का योगदान दिया. अंत में अमेलिया केर 45 गेंदों पर 81 रन ठोककर मेहमान टीम को चार विकेट के नुकसान पर 491/4 तक पहुंचाया.
हार्दिक पांड्या की All Time World T20 XI में धोनी को कप्तानी, KL को नहीं मिली जगह
चौथी सबसे बड़ी जीत
ओवर खत्म हो गए अन्यथा वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार फैन्स को 500 रन का लक्ष्य भी देखने को मिल जाता. जवाब में मेजबान टीम 144 रन पर ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड को मैच में 347 रन से बड़ी जीत मिली. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह रनों के अंतर के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है.