गेल के बल्ले ने 7 साल पहले बरपाया था कहर, आज भी अटूट हैं ये सभी रिकॉर्ड

विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर ठोका था शतक

By Kamlesh Rai Last Published on - April 23, 2020 1:01 PM IST

इस क्रिकेटर को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में यूं नहीं शुमार किया जाता है. जब ये धाकड़ बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो चौकों और छक्को के जरिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरता है. सिंगल्स और डबल्स रन तो मानो इसकी डिक्शनरी में है ही नहीं. क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट इसकी खेल को खूब भाता है तभी तो टी-20 क्रिकेट में इसके नाम अब तक सर्वाधिक 13296 रन दर्ज हैं.

IPL 2020 : पंजाब ने 40 साल के क्रिस गेल पर जताया भरोसा, ‘हैट्रिक मैन’ सैम कर्रन को दिखाया बाहर का रास्ता

Powered By 

आज से ठीक 7 साल पहले यानी 23 अप्रैल, 2013 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले विंडीज के अनुभवी ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ अपने नाम कई रिकॉर्ड कायम किए थे. गेल की तूफानी पारी के दम पर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स को 130 रन के बड़े अंतर से रौंद डाला था. गेल ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी.

30 गेंदों पर ठोकी थी सेंचुरी 

बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज गेल ने इस मैच में महज 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. हालांकि साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स वनडे में 31 गेंदों पर शतक जड़ गेल के रिकॉर्ड के जरूर करीब पहुंचने में सफल रहे थे. सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था.

250 के आंकड़े को पार करने वाली पहली टीम बनी रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर

आरसीबी ने इस मैच में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे जो आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टोटल है. आरसीबी आईपीएल में 250 के आंकड़े तक पहुंचने वाली एकमात्र टीम है.

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब को मिला गेल का विकल्प, कोच ने जमकर की तारीफ

आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी निजी पारी

आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड गेल (नाबाद 175) के नाम है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में 158 रन की यादगार पारी खेली थी.

गेल ने सर्वाधिक 17 छक्के लगाए थे

गेल ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे. आईपीएल में किसी एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड गेल के नाम ही है. 40 वर्षीय गेल अब भी दुनियाभर में घुमकर लगभग सभी टी-20 लीग में खेलते हैं. उन्होंने 404 टी-20 मैचों में 22 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं.