सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
रविचन्द्रन अश्विन ने अपने छोटे से करियर में ही सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया

क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। अगर बात करे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी की तो 11 मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि टेस्ट किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीता है। तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे ज्यादा बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
1. रविचन्द्रन अश्विन( 36 टेस्ट में 6 बार):

2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले रविचन्द्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का छठां मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड प्राप्त किया और इसी के साथ ही वो सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारतीय टेस्ट प्लेयर बन गए। अश्विन ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में 6 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं। रविचन्द्रन जिस रफ्तार से ये खिताब जीत रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो जल्दी ही विश्व में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएगें।
2. वीरेन्द्र सहवाग( 104 टेस्ट में 5 बार):

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी टेस्ट क्रिकेट में 5 बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता है। वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पूरे करियर में कुल 39 सीरीज खेले जिनमें उन्होंने 5 खिताब जीता। वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 2-2 बार पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। पाकिस्तान के खिलाफ 2004 और 2005 टेस्ट सीरीज में और श्रीलंका के खिलाफ 2009 और 2010 में वीरेन्द्र सहवाग को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया। [इसे भी पढ़ें– वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज]
3. सचिन तेंदुलकर( 200 टेस्ट में 5 बार):

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। सचिन तेंदुलकर ने वीरेन्द्र सहवाग और रविचन्द्रन अश्विन के बराबर 5-5 खिताब जीते, लेकिन इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर से कम मैचों में ये खिताब जीते हैं इसलिए इन दोनों को इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से ऊपर रखा गया है। [इसे भी पढ़ें– इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी]
4. कपिल देव(4 बार):

भारत के सबसे महान ऑलराउंडर कहे जाने वाले कपिल देव ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 4 बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों के करियर में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए 434 विकेट चटकाने के अलावा 5 हजार से ज्यादा रन भी बनाए।
5. हरभजन सिंह(4 बार), अनिल कुंबले(4 बार), राहुल द्रविड़(4 बार):

भारत के लिए तीन अन्य खिलाड़ियों हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट मैचों में 4-4 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। हरभजन सिंह 47 सीरीज के 103 टेस्ट मैचों में, अनिल कुंबले ने 51 सीरीज के 132 टेस्ट में और राहुल द्रविड़ ने 60 सीरीज में हिस्सा लेते हुए कुल 164 टेस्ट मैच खेलने के बाद 4-4 मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया।
6. मोहम्मद अजहरूद्दीन(3 बार):

कलाई के जादूगर और वंडर बॉय के नाम से मशहूर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 3 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने भारत के लिए कुल 37 सीरीज में हिस्सा लिया जिनमें उन्होंने 99 टेस्ट मैच खेलने के बाद 3 अवॉर्ड अपने नाम किया।