T20 WORLD CUP : टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे सिराज , भारतीय टीम के लिए राहत देने वाली खबर

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी टीम घोषित कर दी है. जब से भारतीय टीम ने अपनी स्‍क्‍वाड का एलान किया था तब से उनका कोई भी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर नही आ रहा हैं.

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - May 5, 2024 3:46 PM IST

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी टीम घोषित कर दी है. जब से भारतीय टीम ने अपनी स्‍क्‍वाड का एलान किया था तब से उनका कोई भी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर नही आ रहा हैं. आईपीएल में गुजरात के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज ने अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सिराज का चयन पहली बार टी20 विश्व कप की टीम में हुआ है.

सिराज ने वनडे विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की थी. गुजरात के खिलाफ सिराज ने 4 ओवरों में मात्र 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. सिराज की कमाल की गेंदबाजी देखकर भारतीय टीम के कोच और कप्तान के साथ ही फैंस ने भी काफी ज्यादा राहत की सांस ली है.

Powered By 

सिराज ने किया गेंदबाजी से कमाल

मोहम्मद सिराज ने गुजरात के खिलाफ नए बॉल से एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौट आए है. सिराज को नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाना जाता है. इस सीजन सिराज अपने शुरुआती मुकाबले में फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन पिछले तीन मैच से वो अलग ही लय में नजर आ रहे है. गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर भी सिराज ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट झटके है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी सिराज ने 4 ओवरों में मात्र 20 रन खर्च किए थे जबकि विपक्षी टीम मुकाबले में 200 से ज्यादा रनों का पीछा कर रही थी. टी20 विश्व कप में सिराज के चयन के बाद उनकी फॉर्म में वापसी हो गई है. वही रोहित , हार्दिक , चहल , सूर्या जैसे तमाम खिलाड़ी अपने फॉर्म से काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे है.

खराब रही थी आईपीएल की शुरुआत

इस साल आईपीएल की शुरुआत से मोहम्मद सिराज अपने फॉर्म से जूझ रहे थे . सिराज ने आईपीएल के अपने शुरुआती 7 मैचों में केवल 5 विकेट ही अपने नाम किए थे. वही पिछले 3 मैचों में उनके नाम 3 विकेट रहे है. सिराज के फॉर्म में आने से भारतीय टीम के फैंस ने राहत की सांस ली है की कोई तो खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहा है. सिराज के फॉर्म में वापस आने से कई पूर्व खिलाड़ी ने उनकी जमकर तारीफ की है. चहल , सूर्या, हार्दिक , कप्तान रोहित , संजू सैमसन और ऋषभ पंत टी20 विश्व कप के टीम में शामिल होने के बाद से फॉर्म में नही दिख रहे है.