टी10 लीग: 13 मैच में लगे 162 छक्के, जानिए कौन बना सिक्सर किंग?

सबसे ज्यादा 12 छक्के रिली रूसो के बल्ले से निकले

By Anoop Dev Singh Last Updated on - December 18, 2017 1:56 PM IST
शाहिद अफरीदी, © Getty Images
शाहिद अफरीदी, © Getty Images

शारजाह में चल रही टी10 लीग खत्म हो गई है। रोमांचक फाइनल में केरल किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर टी10 लीग के पहले खिताब को अपने नाम किया। भले ही ये लीग ट्रायल के तौर पर शुरू हुई लेकिन दर्शकों को इसने अपनी ओर खींचा। इसकी वजह रही बड़े-बड़े बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी। 10 ओवर की ये लीग 4 दिन तक चली और इसमें फाइनल समेत कुल 13 मैच हुए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 13 मैच और 4 दिन के अंदर इस लीग में कुल 162 छक्के लग गए। आइए एक नजर डालते हैं किस टीम के बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के और पूरी लीग का सिक्सर किंग कौन सा बल्लेबाज बना।

1. केरल किंग्स- टी10 लीग में छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे रही चैंपियन टीम केरल किंग्स। इस टीम ने सबसे ज्यादा कुल 34 छक्के लगाए। केरल किंग्स की ओर से दो बल्लेबाज छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 पर रहे। ओपनर पॉल स्टिरलिंग और कप्तान ऑयन मॉर्गन दोनों ने कुल 11-11 छक्के जड़े।

Powered By 

2. पंजाब लीजेंड्स- टी10 लीग में छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रही रनरअप टीम पंजाब लीजेंड्स। इस टीम की ओर से कुल 29 छक्के लगे। पंजाब लीजेंड्स की ओर से कप्तान शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाए। ल्यूक रॉन्की के बल्ले से कुल 9 छक्के निकले।

3. बंगाल टाइगर्स- टी10 लीग में छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर रही बंगाल टाइगर्स की टीम। इस टीम के बल्लेबाजों ने कुल 28 छक्के लगाए। बंगाल टाइगर्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के डेविड मिलर ने लगाए। इनके बल्ले से कुल 10 छक्के निकले। 8 छक्के लगाकर जॉनथन चार्ल्स दूसरे नंबर पर रहे।

4. मराठा अरेबियंस- वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में खेलने वाली मराठा अरेबियंस के बल्लेबाजों ने कुल 27 छक्के लगाए। मराठा अरेबियंस की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज रिली रूसो ने सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

5. पख्तूंस- शाहिद अफरीदी की कप्तानी में खेलने वाली पख्तूंस की टीम छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर रही। सभी को उम्मीद थी कि ये टीम छक्के लगाने के मामले में सबसे ऊपर रहेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पख्तूंस की ओर से सबसे ज्यादा 9 छक्के कप्तान शाहिद अफरीदी ने ही लगाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-cricket-league-2017-kerala-kings-thrash-punjabi-legends-by-8-wickets-to-win-the-title-670890″][/link-to-post]

6. टीम श्रीलंका- श्रीलंकाई टीम टी10 लीग में सबसे कम छक्के लगाने वाली टीम रही। इस टीम की ओर से कुल 20 छक्के लगे। टीम श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 7-7 छक्के रंबुकवेला और राजपक्षा ने लगाए।