आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में किसको मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह
आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम चयन को लेकर कोहली को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
भारत आज द विलेज मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 का आगाज करेगा। पहले मैच में टीम चयन को लेकर कोहली को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ओपनिंग जोड़ी पर माथापच्ची
टीम के पास रोहित, शिखर धवन और लोकेश राहुल के तौर पर तीन सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में कौन सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेगा इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी।
नंबर तीन पर खेलेंगे कप्तान कोहली ?
नबंर तीन पर कोहली खुद आते हैं। ऐसे में कोहली अगर राहुल को अंतिम-11 में चुनते हैं तो अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में राहुल को नंबर-4 पर भेजा जा सकता है। वैसे इस स्थान के लिए कोहली के पास सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं।
दिनेश कार्तिक या फिर मनीष पांडे
पांचवें और छठे नंबर के लिए मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी हैं। सातवें नबंर पर हार्दिक पांड्या हैं। कार्तिक को टीम में चुनकर मनीष को बाहर बिठाया जा सकता है।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी
गेंदबाजी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। दक्षिण अफ्रीका में इन दोनों ने सीमित ओवरों में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और मध्य के ओवरों में रन रोकने के साथ टीम को विकेट भी दिलाए थे।
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर टीम का दारोमदार होगा। उमेश यादव भी वापसी को बेताब होंगे। उमेश 2012 को बाद से पहली बार टी-20 टीम में खेलते नजर आएंगे।