क्रिकेट के बड़े विवाद, जिसने हिला दिया विश्व क्रिकेट को
क्रिकेट और विवादों का नाता उतना ही पुराना है जितना कि खुद यह खेल पुराना है
बॉडीलाइन सीरीज का एक नजारा, बल्लेबाज के शरीर पर गेंदबाजी करते इंग्लैंड के गेंदबाज © Getty Images

बॉडीलाइन सीरीज ने दोनों देशों के रिश्तों में जहर भर दिया, यहां तक की दोनों देशों के राजनैतिक संबंध भी तल्ख हो गए © Getty Images

जो 18वीं शताब्दी में सिडनी के इस क्रिकेट मैदान में हुआ वह आज सुनने में ही अजीब लगता है (Photo courtesy: wikipedia)

क्रिकेट इतिहास का एक मात्र फॉरफिटेड मैच इंग्लैंड-पाकिस्तान, 2006 © Getty Images

श्रीलंकाई क्रिकेेटरों पर हुए आतंकवीदा हमले ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को झकझोर कर रख दिया था © AFP


शाहिफ अफरीदी © Getty Images
