टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर
टाइमलेस टेस्ट के दौरान टीमों ने कई बार 700 से ज्यादा के स्कोर बनाए
क्रिकेट के शुरूआती दौर में टीमों ने 900 रन का स्कोर भी बनाया© Getty Images

इस टेस्ट मैच में यूनूस खान ने 313 रनों की पारी खेली थी © AFP

वेस्टइंडीज को 790 के स्कोर तक पहुंचाने में गैरी सोबर्स के 365 रनों का योगदान अहम था © Getty Images

जमैका में हुए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 849 रन बना दिये थे जिसमें सैंडहॉम ने 325 रन का योगदान दिया था© Getty Images

इंग्लैंड ने 1938 में ओवल टेस्ट में क्रिकेट इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया इसमें लेन हटन 364 रन बनाए थे © Getty Images

इस टेस्ट में रोशन महानामा ने जयसूर्या के साथ मिलकर 576 रन की साझेदारी निभाई थी © Getty Images
