वकार यूनुस ने ट्विटर पर डाली नन्हें भारतीय फैन की फोटो, लिखा यह संदेश
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने ट्विटर पर दोनों देशों के लिए के संदेश दिया जिसके बाद उनकी जमकर सराहना की जा रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेट के रिश्ते बहाल करने की कोशिश की जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बड़े मंच के अलावा दोनों देश आपस में क्रिकेट नहीं खेलते हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने ट्विटर पर दोनों देशों के लिए के संदेश दिया जिसके बाद उनकी जमकर सराहना की जा रही है।
पूर्व पाकिस्तानी कोच और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भारतीय नन्हें फैन की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक शांति का संदेश दिया है। तस्वीर के साथ वकार ने लिखा, ”क्रिकेट की कोई भाषा नहीं होती।”
जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की उसमें एक बच्चा भारतीय टीम की जर्सी पहने पीछे मुड़कर खड़ा दिख रहा है। उसकी जर्सी पर भारत का झंडा बना है और उपर लिखा है ”ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।
वकार के इस ट्वीट की सराहना करते हुए के यूजर ने लिखा, ”खेल ही एक ऐसा जरिया है जिसकी वजह से यह दोनों देश एक हो सकते हैं।”
https://twitter.com/ashcupper26/status/1002464123794452480?ref_src=twsrc%5Etfw
जबकि एक ने इस तस्वीर की तारीफ करते हुए लिखा, ”क्रिकेट एक ही भाषा बोलता है क्या खूबसूरत बात विक्की भाई”