लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में कौन है बेहतर?
लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान में फुटबॉल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
आजकल अगर पूरी दुनिया में फुटबॉल खेल से जुड़ा कोई सवाल घूम रहा है तो वह है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से कौन बेहतर फुटबॉलर है? स्पोर्टस प्रतिद्वंदिता में पनपता है और इसका जीतता जागता उदाहरण पिछले दशक में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की फुटबॉल टीमों की मैदान पर जबरदस्त टक्कर है जो फुटबॉल के पिछले एक दशक को एक अनोखे रूप में दर्शाती है। जब यह सवाल एक बार खुद रोनाल्डो से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “आप फेरारी की Porsche से तुलना नहीं कर सकते हैं क्योंकि दोनों में अलग- अलग इंजन होते हैं। उसने बार्सिलोना के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है तो मैंने मैड्रिड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।” भले ही दोनों खिलाड़ी एक दूसरे कि तुलना करने को तवज्जो ना देते हों, लेकिन हम इस बड़े सवाल का निवारण जरूर करेंगे। तो आइए जानते हैं कि इन दोंनों में से कौन खिलाड़ी ज्यादा बेहतर है।
1. गोलस्कोरिंग:

लियोनल मैसी: इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैसी गोल करने के मामले में एक बेहतरीन फुटबॉलर हैं। जिस तरह से वह फुटबॉल को गोल तक पहुंचाते हैं उनका यह अंदाज अपने आपमें अनोखा है। वह बार्सिलोना की ओर से 24 साल की ही उम्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इस दौरान उन्होंने गर्ड मुलर के 39 साल पुराने रिकॉर्ड जिसमें उन्होंने एक सिंगल सीजन में सर्वाधिक 73 गोल किए थे को तोड़ दिया था। गोल स्कोरिंग के मामले में मैसी को 5 में से 5 अंक मिलने चाहिए। पिछली बार वह ला लिगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इस मामले में मेसी को 5 में से 5 अंक मिलते हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: गोल करने के मामले में रोनाल्डो मैसी से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं और वह फुटबॉल से सबसे ज्यादा गोलस्कोररों में से एक हैं। साल 2014/15 सीजन में सिर्फ 35 मैचों को खेलकर रोनाल्डो ने 48 गोल कर डाले थे और अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया था। ला लिगा इतिहास में उनका गोल स्कोरिंग रेशियो बेहतरीन है और वह 1.11 गोल प्रति गेम है। वह रियल मैड्रिड में आने के बाद अब तक 200 लीग मैचों में 225 लीग गोल बटोर चुके हैं।( ये आंकड़े 2014/15) सीजन के बाद तक के हैं। इस मामले में रोनाल्डो को भी 5 में से 5 अंक मिलते हैं।
2. हेडिंग:

लियोनल मेसी: अगर हेडिंग(फुटबॉल को सिर से मारना) की बात करें तो इस मामले में मेसी विश्वस्तरीय नहीं हैं। इसकी वजह उनके शरीर की छोटी लंबाई और बार्सिलोना का खेलना का तरीका हो सकता है। कई बार अपनी इस कमजोर कड़ी के कारण वह अपनी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। इस मामले में मैसी को 5 में से 3.5 अंक दिए जाने चाहिए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: रोनाल्डो मैदान पर जबरदस्त हैड का इस्तेमाल करते हैं। वह अपने सिर का इस्तेमाल किसी टावर की तरह करते हैं। यही कारण है कि उनके ज्यादातर गोल उनके हेड से ही आते हैं। साल 2014/15 में सभी टूर्नामेंट्स में कुल मिलाकर रोनाल्डो ने कुल 61 गोल किए थे जिनमें से 17 गोल उनके हेड से आए थे। रोनाल्डो को इस मामले में 5 में से 4.5 अंक मिलने चाहिए।
3. ड्रिबलिंग:

लियोनल मेसी: मेसी को अगर फुटबॉल का सबसे बेहतरीन ड्रिबलिंग करने वाला खिलाड़ी ना भी कहें तो उन्हें अच्छी ड्रिबलिंग करने वाला खिलाड़ी जरूर कह सकते हैं। वह मैदान में गेंद को साथ लिए लिए जिस तरह से सोचते हैं उसे देखते हुए अगर वह मैदान में कई खिलाड़ियों से घिर भी जाते हैं तो भी वह फुटबॉल को अपने पैरों में चिपकाए हुए कुछ इस तरह से उस भीड़ को पीछे छोड़ देते हैं जैसे उन्हें उस फुटबॉल छुड़ाई के लिए बिल्कुल मेहनत ना करनी पड़ी हो। इस मामले में मैसी को 5 में 5 अंक दिए जाने चाहिए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: रोनाल्डो एक अच्छे ड्रिबलर भी हैं। हालांकि वह इस रोल में गुजरे हुए सालों में ज्यादा जंचते थे जब वह आउट- एंड आउट विंगर के रूप में मैदान पर अपनी भूमिका निभा रहे होते थे। जिसका काम एक हताश डिफेंडर की ओर दौड़ना होता है। इसस भूमिका में वह सबसे बेहतरीन थे। हाल के सालों से उन्होंने अब सेंटर फॉर्वड रोल को चुन लिया है। यहां वह मूव्स को शुरू नहीं करते बल्कि एक विशेषज्ञ की तरह उसे उस मूव को मुकाम तक पहुंचाते हैं। यह कहना सही नहीं होगा कि अब वह डिफेंडर तक दौड़ने में सक्षम नहीं हैं। क्योंकि आज भी वह इस रोल में उतने ही काबिल हैं जितने वह पहले थे। अगर एक शब्द में रोनाल्डो की ड्रिबलिंग को बताया जाए तो उसे विस्फोटक कहा जाएगा। वहीं मैसी की ड्रिबलिंग को ज्यादा सधी हुई कहा जाएगा। इस मामले में रोनाल्डो को 5 में से 4 अंक मिलने चाहिए।
4. पासिंग:

लियोनल मैसी: मैसी के ड्रिबलिंग कौशल को देखते हुए फुटबॉल प्रेमी उनकी पासिंग तकनीकि को लगभग भूल जाते हैं। लेकिन ध्यान देने वली बात यह है कि मैसी पासिंग में भी जबरदस्त हैं। वह जिस तरह से गेंद को अपने टीम मेटों को पास करते हैं वह उनकी टीम को विपक्षी टीम के मुकाबले दो कदम आगे खड़ा कर देती है। बार्सिलोना जैसी टीम के लिए खेलते हुए अमूमन हर खिलाड़ी की गेंद पास करने की दर ज्यादा रहती है। लेकिन मैसी द्वारा ला लिगा सीजन 2014/15 में 1313 पासेस करना और 82.2% का completion rate एक बड़ी बात है। इस मामले में मैसी को 5 में से 4.5 अंक दिए जाने चाहिए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: अगर रोनाल्डो की पासिंग कला को मैसी की पासिंग कला से प्रत्यक्ष रूप में तुलना की जाए तो यह बिल्कुल सही नहीं होगा। क्योंकि दोनों की टीमों का खेलने का तरीका बिल्कुल अलग है। बार्सिलोना की मैदान पर रणनीति फुटबॉल को ज्यादा से ज्यादा पास करने की होती है। वहीं रियल मैड्रिड टीम आक्रामक तरीके से फुटबॉल खेलती है। इस सबके बावजूद रोनाल्डो इस कैटेगिरी में मजबूत है और पिछले सीजन उनका completion rate 81.3 का रहा है। इस दौरान उन्होंने पूरे सीजन के लिए 654 पास पूरे किए थे। इस मामले में रोनाल्डो को 5 में से 4 प्वाइंट दिए जाने चाहिए।
5. फ्री- किक्स:

लियोनल मेसी: डेड बॉल के साथ मेसी की दृष्टि और रचनात्मकता उन्हें अन्य फ्री किक्स विशेषज्ञ खिलाड़ियों की फेहरिस्त से अलग खड़ा करती है। जिस तरह से वह फ्री किक लगाने के लिए जगह का चुनाव करते हैं वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भौंचक्का छोड़ देती है। हालांकि जिस तरह का जोर रोनाल्डो डेड बॉल के साथ लगाते हैं उस मामले में वह थोड़ा कमजोर जरूर पड़ जाते हैं, लेकिन उनकी चालाकी और प्रतिभा उनकी फ्री किक को स्पेशल बना देती है। इस मामले में मेसी को 5 में से 4.5 अंक मिलते हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: रोनाल्डो की ताकत और गेंद को मैदान के चारों ओर घुमाने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन डेड बॉल विशेषज्ञ बताती है। लेकिन वह कभी कभार फ्री किक्स के दौरान इतनी ताकत झोंक देते हैं कि गेंद लाइन के बाहर चली जाती है और उनकी करी कराई मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस मामले में रोनाल्डो को 5 में से 4 अंक दिए जाने चाहिए।
मैसी= 26.5 प्वाइंट
रोनाल्डो= 21.5 प्वाइंट
परिणाम: अंतिम स्कोर बताता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नंबर एक की भिड़ंत कितनी करीबी है। यह बताता है कि हम खुशनसीब है कि ये दोनों महान फुटबॉलर हमारी जेनरेशन में फुटबॉल खेल रहे हैं। मेसी ने अपने प्वाइंट फिजिकल मिलिटेशन की वजह से गंवाए हैं जैसे हेडिंग, शारीरिक मजबूती, और ताकत लेकिन गेंद के लिए जरूरी प्राकृतिक क्षमता और तकनीकि और टीम में अपने प्रभाव को लेकर उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है। जाहिर है कि मेसी फुटबॉल की दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि जबसे रोनाल्डो स्पेन आए हैं तब से इन दोनों सुपरस्टारों के प्रदर्शन को लेकर जो गैप देखने को मिलता था और भी कम हुआ है- विशेषरूप से गोल करने के क्षेत्र में। जो भी हो लेकिन ये दोनों खिलाड़ी विश्व के अन्य फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों से कोसों आगे हैं जाहिर है कि दोनों कई और सालों तक अपनी फुटबॉल कला से दुनिया को मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।