शिखर धवन का विकेट लेते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया ये गेंदबाज
दूसरे सेशन में वापसी करते हुए यामिन अहमदजई ने शतक लगाने वाले शिखर धवन का विकेट झटका।
भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच से अफगानिस्तान ने टेस्ट में कदम रखा है। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सेशन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। दूसरे सेशन में वापसी करते हुए यामिन अहमदजई ने शतक लगाने वाले शिखर धवन का विकेट झटका।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-afg-murli-vijay-register-his-12th-test-century-719998″][/link-to-post]
यामिन अहमदजई ने इस एक विकेट के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया है। यामिन अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यामिन ने भारतीय पारी के 29वें ओवर की चौथी गेंद टीम को पहली सफलता दिलाई।
चुनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह पहला टेस्ट मैच है लिहाजा शिखर धवन का विकेट टीम के लिए भी टेस्ट में पहला विकेट है। धवन ने आउट होने से पहले शानदार शतक बनाया था और टीम को एक तेज शुरुआत दे चुके थे।
यामिन का नाम अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में दर्ज
भारतीय धुरंधर ओपनर शिखर धवन का विकेट चटकाने वाले यामिन अहमदजई के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव भी नहीं है। अब उन्होंने सिर्फ 3 वनडे और दो टी-20 मुकाबला खेला है। वनडे में दो विकेट हासिल किए हैं जबकि दो टी-20 में पांच बल्लेबाजों को आउट किया है।
भारत की शानदार शुरुआत के बाद लगाया ब्रेक
बैंगलौर में टेस्ट डेब्यू करने उतरी अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए पहले सेशन में बिना विकेट खोए 158 रन बनाए।