कभी रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद हुए थे बीमार, अब RCB के लिए मैच विनर बने यश दयाल

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में धोनी और जडेजा के सामने 15 रन डिफेंड किया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 4, 2025 4:45 PM IST

आईपीएल 2025 में शनिवार को रोमांचक मुकाबला क्रिकेट फैंस को देखने को मिला. आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत दर्ज की और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाया. आरसीबी की टीम ने पहली बार आईपीएल में लीग स्टेज के दोनों मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया है. शनिवार को खेले गए मैच में आरसीबी की जीत में यश दयाल ने प्रमुख भूमिका निभाई. यश दयाल ने आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड किया.

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल पूरी तरह हताश हो गए थे. वह सदमे में थे और इस मैच के बाद बीमार भी हो गए थे, मगर 2024 में आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद यश दयाल पूरी तरह अलग नजर आ रहे हैं. यश दयाल टीम के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतर रहे हैं. यश दयाल के आगे धोनी और जडेजा जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने को संघर्ष कर रहे है. चेन्नई के खिलाफ यश दयाल दो बार टीम के लिए मैच विनर बन चुके हैं.

Powered By 

धोनी और जडेजा के सामने यश दयाल की शानदार गेंदबाजी

शनिवार को खेले गए मैच में जब यश दयाल आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने उतरे तो उनके सामने धोनी और जडेजा थे, मगर यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके ओवर की पहली बॉल पर धोनी सिर्फ एक रन बना सके, वहीं दूसरी बॉल पर भी जडेजा ने एक रन लिए. यश दयाल ने ओवर की तीसरी बॉल पर एमएस धोनी को पवेलियन भेजा. ओवर की चौथी बॉल जो नो बॉल थी, उस पर नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने छक्का लगाया.

अब आखिरी तीन बॉल में चेन्नई को जीत के लिए सिर्फ छह रन बनाने थे, मगर यश दयाल ने इसके बाद फ्री हिट बॉल पर शिवम दुबे को सिर्फ एक रन बनाने दिया. ओवर की पांचवीं बॉल पर जडेजा के सामने उन्होंने एक और शानदार गेंद फेंकी और इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना सके. अब आखिरी बॉल पर चेन्नई को चार रन बनाने थे और शिवम दुबे स्ट्राइक पर थे, मगर यश दयाल ने शिवम दुबे को सिर्फ सिंगल दिया और आरसीबी ने दो रन से इस मुकाबले को जीत लिया.

आईपीएल 2024 में भी आखिरी ओवर में किया था कमाल

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को आरसीबी के खिलाफ मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर थी, यश दयाल को आखिरी ओवर सौंपा गया. इस ओवर की पहली बॉल पर धोनी ने छक्का जड़ा, इसके बाद यश दयाल ने वापसी की और दूसरी गेंद पर धोनी को अपना शिकार बनाया. ओवर की अगली दो बॉल पर शार्दुल ठाकुर सिर्फ एक रन बना सके. वहीं ओवर की आखिरी दो बॉल जिसका सामना रविंद्र जडेजा ने किया, उस पर एक भी रन नहीं बने.