×

प्लेयर्स प्रोफ़ाइल

अंग्रेज़ी में पढ़ें

कमिंदु मेंडिस ऑलराउंडर

  • जन्म Sep 30, 1998, गाले, श्रीलंका
  • उम्र 25y
  • बैटिंग स्टाइल बाएं हाथ के बल्लेबाज
  • गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के स्पिनर
  • प्लेईंग रोल ऑलराउंडर
श्रीलंका के होनहार ऑलराउंडर कमिंदु मेंडिस का जन्म 30 सितंबर 1998 को गाले में हुआ था. पिछले कुछ समय से कमिंदु ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में लोहा मनवाया है. कमिंदु की प्रतिभा को देखते हुए सनराइजर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. अब वह आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
×