डांस वीडियो से ड्वेन ब्रावो ने दी अक्षय कुमार को चुनौती, जंग में डेविड वार्नर भी कूदे
ड्वेन ब्रावो ने बच्चन पांडे फिल्म के गाने पर शानदार वीडियो तैयार किया. उन्होंने इसके बाद अक्षय कुमार को चुनौती भी दी. डेविड वार्नर इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर टीम के साथ हैं.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पर वैसे तो आमतौर पर आईपीएल का खुमार छाया रहता है लेकिन इस बार वो आईपीएल नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े फैन बन गए हैं. विंडीज के इस ऑलराउंडर ने बच्चन पांडे फिल्म (Bachchan Pandey) के गाने पर ना सिर्फ डांस किया बल्कि अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चुनौती तक दे डाली. इस पूरे प्रकरण में भला डेविड वार्नर कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी इसपर प्रतिक्रिया दी.
ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किया हे. इस पोस्ट में वो बच्चन पांडे फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कमेंट में लिखा, “चैंपियन अक्षर कुमार को चुनौती देने के लिए तैयार है. यह स्टैप करते वक्त काफी मजा आया.” इसपर प्रतिक्रिया देते हुए डेविड वार्नर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “हा हा हो…मैं भी यह करने वाला था. तुमने बहुत शानदार किया.”
View this post on Instagram