कीरोन पोलार्ड ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बन गए 600 टी20 मुकाबले खेलने वाला पहले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने अपने नाम शानदार उपलब्धि हासिल की है, कैरेबियाई खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 9, 2022 5:17 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड सोमवार 8 अगस्त को टी20 क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर (खिलाड़ी) बन गए है। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (MANCHESTER ORIGINALS) के खिलाफ मैच में लंदन ‘द स्पिरिट’ के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की।

साल 2006 के जुलाई में कीरोन पोलार्ड ने अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्व कप 2021 में कैरेबियाई (वेस्टइंडीज) टीम की ओर से कप्तानी भी की थी। लेकिन इसके तुरंत बाद, उन्होंने क्रिकेट जगत के इस पद से अपने पैरों को वापस खींचने फैसला लेते हुए रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया।

Powered By 

पोलार्ड ने सोमवार को एक चौके और चार छक्कों की मदद से 11 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की नाबाद शानदार पारी खेलकर अपने टी20 करियर को इतिहास में तबदील कर दिया। वह 30 गेंद शेष रहते बल्लेबाजी करने आए और स्पिरिट पारी के अंतिम ओवर में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन की गेंद पर दो छक्कों के साथ अपनी पारी समाप्त की।

बाद में, स्पिरिट ने ओरिजिनल को 108 रन पर आउट कर दिया, जब जॉर्डन थॉम्पसन, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया, ने चार विकेट चटकाए। स्पिरिट के लिए गेंदबाजी करते हुए लियाम डॉसन और मेसन क्रेन ने दो-दो विकेट लिए। जहां तक ​​पोलार्ड की बात है, तो उन्हें ओरिजिनल्स के रन-चेज के दौरान गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।