क्रिकेट के मैदान पर उतरा 123 साल का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
ब्रॉडकास्टर ने आयरलैंड के एक बल्लेबाज की उम्र 123 साल बता दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए
आयरलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच मंगलवार से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हो गए. दरअसल मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने एक गलती की, जिसके बाद बवाल मच गया. ब्रॉडकास्टर ने आयरलैंड के एक बल्लेबाज की उम्र 123 साल बता दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए.
दरअसल इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. मरे कॉमिन्स और जेम्स मैककोलम आयरलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. ब्रॉडकास्टर ने जेम्स मैककोलम की तस्वीर प्रसारित की, उसमें उनकी उम्र 123 साल लिखी थी. दरअसल यह ब्रॉडकास्टर की गलती थी, मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को वायरल कर दिया. जेम्स मैककोलम की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा कि क्रिकेट के मैदान पर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी खेलने उतरा है.
आयरलैंड के ओपनर जेम्स मैककोलम की वास्तविक उम्र 27 साल है. ब्रॉडकास्टर की गलती की वजह से उनकी उम्र गलत प्रसारित हो गई, मगर इसी बहाने सोशल मीडिया यूजर्स को मजे लेने का मौका मिल गया.
क्या है मैच का हाल ?
मैच की बात करें तो आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन 214 रन पर ढेर हो गई. हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. लॉरेन टकर ने 37 रन, कर्टिस कैंफर ने 34 रन और मार्क अडार ने 32 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने गेंदबाजी में कहर बरपाया और पांच विकेट हासिल किए. इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज को दो-दो सफलता मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. तमीम इकबाल 21 रन बनाकर आउट हुए, वहीं नजमुल हसन शांतो खाता भी नहीं खोल सके. मोमिनुल हक 12 रन बनाकर नाबाद हैं.