VIDEO: '20 साल खेलना है बेटा..', वसीम अकरम ने अभिषेक शर्मा पर लुटाया प्यार
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हा ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम से मिले.
Wasim Akram Praised Abhishek Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह शिकस्त दी थी.
भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला देखने दोनों देशों के कई स्टार क्रिकेटर और दिग्गज पहुंचे थे. इस मैच के बीच का एक खास वीडियो सामने आया है. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम भारत के युवा सितारे अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
20 साल खेलना है बेटा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आए थे. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से जबरदस्त अंदाज में धमाल मचाते हुए 37 गेंद पर शतक ठोका था. अभिषेक ने उस पारी में 135 रन जड़े थे. वसीम अकरम ने अभिषेक दुबई में देख उनकी उस पारी के लिए तारीफ की.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वसीम अकरम ने अभिषेक से कहा, ‘वह जबरदस्त पारी थी, मैंने भी उसे देखा था. आगे और बेहतर करना, ये तो अभी शुरुआत है. अभी 20 साल का सफर तय करना है, यही प्लान होना चाहिए. सिर नीचे रखो और वहां फोकस करो. आगे अच्छा करना, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
अभिषेक खुशी से हुए गदगद
पाकिस्तान और क्रिकेट जगत के इतने बड़े दिग्गज यानि वसीम अकरम से तारीफ सुनकर अभिषेक शर्मा काफी खुश नजर आए. अभिषेक भारत के प्रतिभावान विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 535 रन बनाए हैं. अभिषेक ने छोटे से करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अपने इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रख भारत के लिए बड़ी कामयाबी हासिल करना चाहेंगे.