एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच दुबई और शारजाह में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

By Vanson Soral Last Updated on - August 2, 2022 5:44 PM IST

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। यह मैच 27 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मैच होगा।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने ट्विटर इस शेड्यूल को शेयर किया। यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में खेला जाना था। लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए इसे यूएई शिफ्ट किया गया। 13 में से 10 मैच दुबई में होंगे और बाकी तीन मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

Powered By 

भारत, पाकिस्तान और एक क्वॉलिफायर ग्रुप में होगा। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में होंगे।

क्वॉलिफाइंग राउंड में चार टीमें भाग लेंगी जिसकी शुरुआत 20 अगस्त से ओमान में होगी। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिए यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें भाग लेंगी।

मुख्य ड्रॉ में हर टीम अपने ग्रुप की दो टीमों से एक बार खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की चोटी की दो टीमें सुपर फोर में जाएंगी। सुपर फोर की शुरुआत तीन सितंबर से होगी। सुपर फोर में सभी टीमें फिर एक-दूसरे से खेलेंगी। इसके बाद चोटी की दो टीमें फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।


यह है पूरा शेड्यूल

  • अगस्त 27 – श्रीलंका vs अफगानिस्तान दुबई
  • अगस्त 28 -भारत vs पाकिस्तान दुबई
  • अगस्त 30 बांग्लादेश vs अफगानिस्तान शारजाह
  • अगस्त 31 भारत vs क्ववॉलिफायर दुबई
  • सितंबर 1 श्रीलंका vs बांग्लादेश दुबई
  • सितंबर 2 पाकिस्तान vs क्ववॉलिफायर शारजाह
  • सितंबर 3 B1 vs B2 शारजाह
  • सितंबर 4 A1 vs A2 दुबई
  • सितंबर 6 A1 vs B1 दुबई
  • सितंबर 7 A2 vs B2 दुबई
  • सितंबर 8 A1 vs B2 दुबई
  • सितंबर 9 B1 vs A2 दुबई
  • सितंबर 11 FINAL दुबई

टीम इंडिया लगातार 2 बार से एशिया कप अपने नाम करती आ रही है। इस बार उसके पास हैट्रिक लगाने का मौका होगा। साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था जबकि 2016 में भी भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

जय शाह ने ट्वीट किया, ‘इंतजार खत्म। 27 अगस्त को एशियाई वर्चस्व की लड़ाई शुरू होगी। और सबसे अहम फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।। एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के लिए सही मंच होगा।’