VIDEO: '22 पंडितों ने जादू टोना करके हराया..', भारत से मिली हार के बाद पागल हुआ पाकिस्तानी मीडिया
भारतीय टीम से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया बौखला गया है.
Pakistani Media Nonsense Comments: भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली के बल्ले से विराट शतक भी निकला. महामुकाबले में मिली हार के बाद से पाकिस्तान दिग्गज और फैंस टीम पर काफी भड़के हुए हैं. हालांकि कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल भारत से हार के बाद पूरी तरह से पागल हो गए हैं. पाकिस्तान की एक न्यूज चैनल ने यहां तक दावा कर दिया कि भारत ने मैच जीतने के लिए 22 पंडितों से जादू टोना कराया है.
भारत से मिली हार के बाद पागल हुआ पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तान की एक न्यूज चैनल डिस्कवर पाकिस्तान टीवी पर भारत पाकिस्तान मुकाबले के लिए 6 पैनल आए थे. इस पैनल से एक ने भारत को मिली हार के बाद बौखलाते हुए बयान दिया कि भारत ने जीत के लिए 22 पंडितों की मदद ली और जादू-टोना करके पाकस्तान को हराया. पैनल के इस व्यक्ति ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने इन पंडितों को विशेष रूप से हायर किया था. जो मैच से पहले स्टेडियम में पहुंचकर जादू-टोना करते हैं.
इस चर्चा में एक पैनलिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के लिए काली पिच पर तैयारी करती है, और हार्दिक पंड्या फूंक मारकर मैच का पासा पलट देते हैं. एक अन्य पैनलिस्ट ने दावा किया कि सात पंडित पहले ही स्टेडियम पहुंचकर जादू-टोना शुरू कर देते हैं. इस पर एक महिला एंकर ने हार्दिक पंड्या के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 46 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, और विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ, भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.