फैसले के विरोध करने के लिए विजय पर जुर्माना

आईसीसी आचार संहिता में लेवल 1 के दोषी, गवांनी पड़ी 30 फीसदी मैच फीस

By Press Trust of India Last Updated on - December 6, 2015 5:06 PM IST
अंंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने के कारण मुरली विजय पर जुर्माना लगाया गया
अंंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने के कारण मुरली विजय पर जुर्माना लगाया गया

दुबई। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पर अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के आरोप में मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। मुरली विजय को दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी के दौरान मोर्ने मोर्कल की एक बाउंसर से बचने के प्रयास में मुरली विजय को अंपायर कुमार धर्मसेना को विकेटों के पीछे कैच आउट करार दिया, इसके बाद विजय ने अंपायर को इशारे से दिखाने का प्रयास किया कि गेंद बल्ले की बजाय आर्म गार्ड पर लगी है।

Powered By 

आईसीसी ने एक प्रेस रीलीज कर बताया कि मैच रेफरी जेफ क्रो ने  विजय पर आईसीसी ने विजय पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.1.5 के मुताबिक आउट दिये जाने के बाद खिलाड़ी द्वारा किसी भी तरह का इशारा करना या आपत्ति जताना, अंपायर के फैसले का अपमान है और इसे आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। also read : जानिए दिल्ली सरकार ने क्यों रद्द किया विश्व कप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह

मुरली विजय के खिलाफ दोनों मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड और तीसरे अंपायर सी.के नंदन ने आरोप लगाएं। आईसीसी की धारा 1 का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को कम से कम आधिकारिक फटकार और ज्यादा से ज्यादा मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना भरने का प्रावधान है। also read : क्या से क्या बन गए ये क्रिकेटर