दिल्ली टेस्ट चौथा दिन : मैच बचाने में लगी साउथ अफ्रीका, भारत को जीत के लिए 8 विकटों की दरकार
मैच जीतने के लिए भारत को अमला और डीविलियर्स की खूंटागाड़ बल्लेबाजी से पार पाना होगा

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका टीम मैच बचाने के प्रयास में लग गई है। भारत के 481 रनों के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकन टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिये हैं। साउथ अफ्रीका टीम इस मैच को जीत के लिए नहीं बल्कि ड्रा कराने के लिए खेल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका टीम ने आज 72 ओवर की बल्लेबाजी में सिर्फ 72 रन बनाएं। हाशिम अमला 207 गेंदों पर 23 रन बनाकर और ए. बी. डीविलियर्स 91 गेंदों पर 11 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए हैं।
अमला और डीविलियर्स ने खूंटागाड़ बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवरों में सिर्फ 23 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को तीसरी सफलता लेने से रोके रखा। भारत को मैच जीतने के लिए मैच के अंतिम दिन 8 विकेट झटकने होंगे, जबकि साउथ अफ्रीका को मैच बचाने के लिए पूरे एक दिन और विकेट पर गुजारने होंगे। also read : विजय पर क्यों लगा जुर्माना
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर 190\4 से पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। विराट कोहली कल के स्कोर में मात्र 5 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गए। जबकि अंजिक्य रहाणे ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए मैच की दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ा। रहाणे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। जैसे ही रहाणे ने शतक पूरा किया कप्तान कोहली ने पारी घोषित कर दिया।
दूसरी पारी में रहाणे के शानदार शतक और कप्तान कोहली के 88 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 267/5 का स्कोर बनाते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 481 रनों की चुनौती रखी। साउथ अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्कल सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होने तीन विकेट लिये जबकि काइल एबॉट और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता हाथ लगी। also read : कौन हैं सचिन के आदर्श खिलाड़ी
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सीरीज में साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए अश्विन ने 5 रनों के स्कोर पर डीन एल्गर के रूप में पहला झटका दे दिया। इसके बाद अमला ने नए बल्लेबाज तेंबा बायुमा के साथ संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए 38.4 ओवर (Baby Booties) में 44 रन जोड़े। रविचन्द्रन अश्विन ने बायुमा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। also read : क्रिकेट में रफ्तार के बेताज बादशाह
इसके बाद अमला और डीविलियर्स ने 29.2 ओवर में बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हुए 23 रन जोड़े और भारत के हाथ और कोई सफलता नहीं लगने दी। साउथ अफ्रीका टीम ने इस मैच में धीमी बल्लेबाजी रिकार्ड बनाया। अमला-डीविलियर्स की बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट की सबसे धीमी पारियों में .78 की औसत 29.2 ओवर में 23 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका को मैच बचाने के मैच के अंतिम दिन टर्न लेती विकेट पर पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी जबकि भारत को मैच जीतने के लिए अमला और डीविलियर्स की धीमी बल्लेबाजी से पार पाते हुए 8 विकेट चटकाने होंगे। गौरतलब है कि भारत इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। मैच के अंतिम दिन भारत को अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी से खास उम्मीदे होगी। इन दोनों ही स्पिन गेंदबाजों ने सीरीज में साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को अपनी टर्न लेती गेंदों पर नचाया है। also read : क्या से क्या बन गए ये क्रिकेटर