×

1 मैच में 42 छक्के, बल्लेबाजों के तूफान ने सभी को किया अचंभित, टूटे कई रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग में हर दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. हाल ही में इस लीग में खेले गए मैच छक्कों की जमकर बारिश हुई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Sep 05, 2024, 01:29 PM (IST)
Edited: Sep 05, 2024, 01:33 PM (IST)

वेस्टइंडीज की धरती पर कैरेबियन प्रीमियर लीग का धमाल चल रहा है. लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. सीपीएल में बुधवार को ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में बल्लेबाजों ने इतनी धूम मचाई की कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए.

दरअसल, बुधवार को सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेवसी का मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेला गया. मुकाबले में बल्लेबाजों ने तूफान मचाते हुए कुल 42 छक्के जड़ दिए.

वर्ल्ड रिकॉर्ड की हुई बराबरी

कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है. दरअसल, इससे पहले एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में लगे थे. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे. इस तरह से सीपीएल के मुकाबले ने आईपीएल में बने एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

किस टीम ने लगाए कितने छक्के

सीपीएल के इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुए इस मुकाबले में सेंट किट्स की टीम ने 23 छक्के लगाए थे. वहीं गुयाना की टीम ने 19 छक्के लगाए. मुकाबले में गुयाना के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने गजब की तूफानी बल्लेबाजी की. हेटमायर ने बिना चौके लगाए 11 छक्के लगाए थे. हेटमायर बिना चौके लगाए 10 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले मुकाबले

केकेआर बनाम पंजाब किंग्स (2024) – 42 छक्के

सेंट किट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स – 42 छक्के

आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 38 छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस – 38 छक्के

TRENDING NOW

सेंट किट्स बनाम जमैका थाइवाज – 37 छक्के