This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
1 मैच में 42 छक्के, बल्लेबाजों के तूफान ने सभी को किया अचंभित, टूटे कई रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग में हर दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. हाल ही में इस लीग में खेले गए मैच छक्कों की जमकर बारिश हुई है.
Written by Saurav Kumar
Published: Sep 05, 2024, 01:29 PM (IST)
Edited: Sep 05, 2024, 01:33 PM (IST)

वेस्टइंडीज की धरती पर कैरेबियन प्रीमियर लीग का धमाल चल रहा है. लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. सीपीएल में बुधवार को ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में बल्लेबाजों ने इतनी धूम मचाई की कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए.
दरअसल, बुधवार को सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेवसी का मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेला गया. मुकाबले में बल्लेबाजों ने तूफान मचाते हुए कुल 42 छक्के जड़ दिए.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की हुई बराबरी
कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है. दरअसल, इससे पहले एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में लगे थे. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे. इस तरह से सीपीएल के मुकाबले ने आईपीएल में बने एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Guyana Amazon Warriors have taken St Kitts to the cleaners.
— CricBlog ✍ (@cric_blog) September 5, 2024
266/7 with Shimron Hetmyer smashing 91 off 39 balls, Rahmanullah Gurbaz 69 off 37 and Keemo Paul 38 off 14.
The score is one run behind the CPL record of 267. 🤯pic.twitter.com/O6xTHD9Uvp
किस टीम ने लगाए कितने छक्के
सीपीएल के इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुए इस मुकाबले में सेंट किट्स की टीम ने 23 छक्के लगाए थे. वहीं गुयाना की टीम ने 19 छक्के लगाए. मुकाबले में गुयाना के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने गजब की तूफानी बल्लेबाजी की. हेटमायर ने बिना चौके लगाए 11 छक्के लगाए थे. हेटमायर बिना चौके लगाए 10 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले मुकाबले
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स (2024) – 42 छक्के
सेंट किट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स – 42 छक्के
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 38 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस – 38 छक्के
TRENDING NOW
सेंट किट्स बनाम जमैका थाइवाज – 37 छक्के