This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
W,W,W,W,W...इस गेंदबाज ने किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर सका
क्रिकेट के मैदान पर अनोखा कारनामा हुआ है. पहली बार इस खेल में एक टी20 मुकाबले में 5 गेंद पर 5 बल्लेबाज आउट हुए हैं.
Written by Saurav Kumar
Published: Jul 10, 2025, 10:25 PM (IST)
Edited: Jul 10, 2025, 10:25 PM (IST)

5 Wickets in 5 Balls: क्रिकेट के मैदान पर आपने 6 गेंद पर 6 छक्के लगते हुए देखा होगा. आपने इस खेल में कई गेंदबाजों के हैट्रिक लेकर जश्न मनाते हुए देखा होगा. हालांकि अब इस खेल में एक और बड़ा कारनामा हो गया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने असंभव सा काम करते हुए लगातार 5 गेंद पर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने यह कारनामा डबलीन में इंटर प्रोविंसल टी20 ट्रॉफी मैच के दौरान मुंसटर रेड्स के लिए खेलते हुए किया.
आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास
5 गेंद पर 5 विकेट लेकर कर्टिस कैंफर ने इतिहास रच दिया है. यह टी20 फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने 5 गेंद पर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. यह कारनामा आज तक ना इंटरनेशनल लेवल पर हो सका था, ना घरेलू और ना ही किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में. हालांकि अब कैंफर ने यह कमाल कर दिया है. कैंफर के गेंदबाजी स्पेल की बात करें तो उन्होंने मुकाबले में 2.2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
█▓▒▒░░░HISTORY░░░▒▒▓█
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 10, 2025
5⃣ WICKETS IN 5⃣ BALLS?
What have we just witnessed Curtis Campher 🤯
SCORE ➡ https://t.co/tHFkXqkmtp#IP2025 pic.twitter.com/UwSuhbvu9k
उनके कमाल के प्रदर्शन के दमपर ही उनकी टीम ने शानदार जीत अर्जित की. कर्टिस की टीम ने मुकाले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने 20 ओवर में 188 रन बनाए कैंफर ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 24 गेंद पर 44 रन बनाए. दूसरी तरफ जब नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनका स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन था.
TRENDING NOW
इसके बाद कर्टिस ने अपना दूसरा ओवर शुरू किया. कर्टिस ने इस ओवर में गजब का कहर बरपाया और अपने अगले 5 गेंद पर विरोधी टीम को 5 बड़े झटके देते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्ति कर दी. उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया.