W,W,W,W,W...इस गेंदबाज ने किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर सका
क्रिकेट के मैदान पर अनोखा कारनामा हुआ है. पहली बार इस खेल में एक टी20 मुकाबले में 5 गेंद पर 5 बल्लेबाज आउट हुए हैं.
5 Wickets in 5 Balls: क्रिकेट के मैदान पर आपने 6 गेंद पर 6 छक्के लगते हुए देखा होगा. आपने इस खेल में कई गेंदबाजों के हैट्रिक लेकर जश्न मनाते हुए देखा होगा. हालांकि अब इस खेल में एक और बड़ा कारनामा हो गया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने असंभव सा काम करते हुए लगातार 5 गेंद पर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने यह कारनामा डबलीन में इंटर प्रोविंसल टी20 ट्रॉफी मैच के दौरान मुंसटर रेड्स के लिए खेलते हुए किया.
आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास
5 गेंद पर 5 विकेट लेकर कर्टिस कैंफर ने इतिहास रच दिया है. यह टी20 फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने 5 गेंद पर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. यह कारनामा आज तक ना इंटरनेशनल लेवल पर हो सका था, ना घरेलू और ना ही किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में. हालांकि अब कैंफर ने यह कमाल कर दिया है. कैंफर के गेंदबाजी स्पेल की बात करें तो उन्होंने मुकाबले में 2.2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
उनके कमाल के प्रदर्शन के दमपर ही उनकी टीम ने शानदार जीत अर्जित की. कर्टिस की टीम ने मुकाले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने 20 ओवर में 188 रन बनाए कैंफर ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 24 गेंद पर 44 रन बनाए. दूसरी तरफ जब नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनका स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन था.
इसके बाद कर्टिस ने अपना दूसरा ओवर शुरू किया. कर्टिस ने इस ओवर में गजब का कहर बरपाया और अपने अगले 5 गेंद पर विरोधी टीम को 5 बड़े झटके देते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्ति कर दी. उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया.