इंडिया अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 से 3-2 से जीती सीरीज

इंडिया अंडर-19 टीम के सामने 213 रन का लक्ष्‍य था।

By Kamlesh Rai Last Published on - August 10, 2018 5:38 PM IST

ओपनर यशस्‍वी जयसवाल के नाबाद शतक की बदौलत इंडिया अंडर-19 ने श्रीलंका अंडर-19 टीम को 5वें और अंतिम यूथ वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंडिया अंडर-19 ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-2nd-test-alastair-cook-joins-mahela-jayawardene-in-playing-most-test-at-a-venue-734197″][/link-to-post]

Powered By 

मेजबान श्रीलंका अंडर-19 ने टॉस जीतकर इंडिया अंडर-19 को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने ओपनर निशान मदुष्‍का के 95 और नुवानिदू फर्नांडो के 56 रन की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 212 रन बनाए थे। इंडिया की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

इंडिया अंडर-19 ने 213 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 42.4 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। इंडिया के लिए ओपनर यशस्‍वी और देवदत्‍त ने पहले विकेट पर 71 रन जोड़े।

देवत्‍त 48 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। पवन शाह ने 45 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 36 रन की पारी खेली। कप्‍तान आर्यन जुयाल 35 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी ने अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान 128 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्‍का लगाया। श्रीलंका की ओर से स्पिनर लकक्षिता और अविष्‍का लक्ष्‍ण ने एक-एक विकेट लिया।