Watch: डेल स्टेन को समझ बैठा नौसिखिया, बॉलिंग पर देने लगा ज्ञान
डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 699 विकेट दर्ज हैं. स्टेन की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है. अमेरिका पहली बार किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में कई मजेदार घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक USA का स्टॉफ मेंबर दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन को बॉलिंग के टिप्स देता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टॉफ मेंबर डेल स्टेन को बॉल लेकर बॉलिंग करना सिखा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे उस स्टॉफ मेंबर को पता नहीं है कि जिसे वो बॉलिंग के टिप्स दे रहा है, असल में वह एक दिग्गज बॉलर हैं. वीडियो में डेल स्टेन का रिएक्शन भी मजेदार है. स्टेन ऐसा जताते नजर आए जैसे उन्हें बॉलिंग के बारें में कुछ पता ही न हो.
वीडियो की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि एक जगह नेट्स लगा हुआ है और यूएसए का स्टाफ मेंबर डेल स्टेन को गेंदबाजी करना सिखा रहे है. वीडियो में डेल स्टेन स्टाफ मेंबर की बातें गौर से सुनते नजर आ रहे हैं और फिर उसी हिसाब से नेट्स में बॉलिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं.
डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 699 विकेट दर्ज हैं. स्टेन की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है.