जानें कौन हैं मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज, सूर्या को लेकर डिविलियर्स ने कह दी बड़ी बात
भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव बने जिन्होंने महज 25 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
भारतीय टीम ने शान से T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को सुपर-12 के अंतिम मैच में 71 रनों से हराते हुए ग्रुप-2 में टॉप किया। भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव बने जिन्होंने महज 25 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 बेहतरीन छक्के जड़े।इनमें से एक छक्का सूर्या ने बड़े ही अलग अंदाज में लगाया जोकि आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आया।
सूर्या ने नगवारा की ऑफ स्टंप के बाहर आ रही फुलटॉस गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर जाकर हवाई स्वीप के जरिए बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में बड़े ही आसानी से सीमा रेखा के पार भेज दिया। सूर्यकुमार ने जिस अंदाज में ये शॉट लगाया, उसे देख सभी भौचक्के रह गए। ये शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जीत के बाद सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में 360 डिग्री शॉट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “इस दुनिया में 360 डिग्री शॉट खेलने वाला खिलाड़ी केवल एक ही है। वो हैं एबी डिविलियर्स। मैं तो बस उनके जैसा खेलने की कोशिश कर रहा हूं।” सूर्या के इस बयान के बाद एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तुम बहुत जल्दी उस लेवल पर पहुंच रहे हो दोस्त, और उससे भी कहीं ज्यादा! आज बहुत अच्छा खेला।”
