फैन्स के लिए खुशखबरी, आईपीएल में खेलते रहेंगे एबी डिविलियर्स
आईपीएल 2018 के बाद डिविलियर्स ने ले लिया था सन्यास।
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 के बाद मई के महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। किसी भी क्रिकेट फैन्स ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि विश्व कप 2019 से एक साल पहले डिविलियर्स इस तरह का कोई निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर अपने फैन्स से कहा था कि वो अब क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे। पाना इसके पीछे कारण बताया गया।
आईपीएल 2018 में डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन डिविलियर्स का बल्ला खूब चला।
अगले कुछ सालों तक आईपीएल खेलते रहेंगे डिविलियर्स
हाल ही में डिविलियर्स ने एक ऐसी घोषणा की जिससे कम से कम भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं। डिविलियर्स ने बताया कि अगले कुछ सालों तक वो आईपीएल में खेलते रहेंगे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका डोमेस्टिक सर्केट में वो ‘टाइटन्स’ में भी खेलेंगे। वेबसाइट आईओएल डॉट को डॉट जेड को दिए इंटरव्यू में डिविलियर्स ने कहा, ” मेरे पास फिलहाल दुनियाभर से कई ऑफर हैं। मेरे लिए अच्छा होगा कि मैं देखूं मुझे क्या करना है।”
विश्व कप जीता नहीं होता सबकुछ
साल 2007 का डिविलियर्स ने पहला विश्व कप खेला था। वो लंबे समय से विश्व कप में खेल रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को एक भी विश्व कप नहीं जिता पाए हैं। डिविलियर्स ने कहा, ” विश्व कप जीतना लंबे समय तक मेरा गोल रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मैने ऐसा महसूस किया है कि केवल विश्व कप नहीं जीत पाने के आधार पर खुद का जज करना वास्तविक नहीं होगा। हां, निश्चित तौर पर मैं विश्व कप जीतना चाहता था। “