IND vs ENG: मार्क वुड की 150 kmph प्लस स्पीड की गेंद, अभिषेक शर्मा ने जड़े लगातार दो छक्के
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया.
Abhishek Sharma back-to-back sixes on Mark wood: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिला. अभिषेक शर्मा ने कोलकाता के इडेन गार्डेन में अपनी विस्फोटक अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने इंग्लैंड के स्पीडस्टार मार्क वुड की गति का मजाक उड़ाते हुए उनकी गेंद पर दो लगातार छक्के जड़े.
भारत की पारी के छठे ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी करने आए थे, इस ओवर की पहली बॉल 152.8 की स्पीड से फेंकी गई. लेग स्टंप पर फुलर गेंद को फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया. पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद मार्क वुड ने अगली गेंद को भी 150.4 की स्पीड से फेंका, अभिषेक शर्मा हालांकि इस गेंद की गति की वजह से टाइम नहीं कर पाए, मगर यह गेंद भी थर्ड मैन पर छक्के के लिए गई. मार्क वुड के ओवर में दो छक्के और एक चौका के साथ कुल 18 रन बने.
अभिषेक शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्शदीप सिंह ने 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के जड़े.
132 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम पहले टी-20 मैच में 132 रन पर सिमट गई. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 44 गेंद में 68 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट लिए.