ईडन गार्डन्स में अभिषेक ने की छक्कों की बारिश, इंग्लिश गेंदबाजों की हालत की पतली
ईडन गार्डन्स में अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ गजब का तूफान मचाया. अभिषेक के दमपर भारत ने आसानी से मुकाबला अपने नाम किया.
Abhishek Sharma Batting: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शानदार जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम को 7 विकेट से बुरी तरह धोया.
भारत के शानदार जीत के हीरो युवा धमाकेदार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर धोते हुए 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 34 गेंद पर तूफानी 79 रन अर्धशतकीय पारी खेली.
अभिषेक ने इंग्लिश गेंदबाजों का किया बुरा हाल
ईडन गार्डन्स में अभिषेक शर्मा एक अलग लय में नजर आए. अभिषेक ने हालांकि अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला और पहली गेंद से ही प्रहार जारी रखा. अभिषेक के सामने इंग्लिश गेंदबाजों की एक नहीं चली. उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की बराबर खबर ली और हर किसी के खिलाफ जमकर रन बनाए. बात जोफ्रा आर्चर की हो, मार्क वुड की एटकिंसन की या आदिर रशीद की अभिषेक ने हर गेंदबाज के खिलाफ बराबर बड़े शॉट्स लगाए और फैंस का दिल जीत लिया.
गुरू युवराज के खास क्लब में अभिषेक की हुई एंट्री
अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस तूफानी पारी के साथ ही अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर उनके गुरु भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. अभिषेक इस खास क्लब में शामिल होकर काफी गौरवान्वित होंगे. लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मुकाबले में 27 गेंद पर पचासा ठोका था.