SRH vs KKR: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते इतिहास रच दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 25, 2025 11:29 PM IST

Abhishek Sharma Create History: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आज नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने इस सीजन 400 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए यह 400 रन काफी खास रहे.

अभिषेक शर्मा ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 400 रन पूरे किए हैं. अभिषेक आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने दो लगातार सीजन में 180 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 400 रन पूरे किए हैं.

Powered By 

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 13 मैचों में 439 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.39 रहा है. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने SRH को कई मैचों में मजबूत शुरुआत दिलाई है. अभिषेक के पिछले सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने पिछले सीजन में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल इतिहास की बात करें तो वह दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो सीजन में 180 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं.

इस मामले में सिर्फ पूरन से पीछे अभिषेक

इसके अलावा अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 से इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अभिषेक से आगे निकोलस पूरन हैं. जिन्होंने 76 छक्के लगाए हैं. वहीं अभिषेक शर्मा ने अब तक 70 छक्के लगाए हैं. अभिषेक शर्मा के बाद इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम है. हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 से लेकर अब तक 62 छक्के लगाए हैं .चौथे नंबर पर रियान पराग हैं जिन्होंने पिछले सीजन से लेकर अब तक 60 छक्के ठोके हैं. अभिषेक जिस शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उसे देखते हुए यह तो साफ है कि आईपीएल के बाद भारतीय जर्सी में भी उनके बल्ले से जमकर रन बरसेंगे.