×

VIDEO: दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक शर्मा, मैदान पर हुई भयंकर लड़ाई

दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिससे अभिषेक शर्मा भड़क उठे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 19, 2025, 10:55 PM (IST)
Edited: May 19, 2025, 10:55 PM (IST)

Abhishek Sharma Digvesh Rathi fight: आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच भयंकर लड़ाई हुई. अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच- बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया.

अभिषेक शर्मा लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने रवि बिश्नोई के ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाए और सिर्फ 18 बॉल में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इसके अगले ओवर में वह दिग्वेश राठी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. अभिषेक आगे निकल कर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रय़ास लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं बना और स्वीपर कवर पर आगे की तरफ़ भागते हुए शार्दुल ने कमाल का कैच पकड़ा.

दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर भड़के अभिषेक शर्मा

दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपना ट्रे़डमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद अभिषेक शर्मा भड़क उठे. अभिषेक शर्मा ने उन्हें कुछा, जिसके बाद मामला बढ़ गया. अंपायर, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और बाकी के खिलाड़ी बीच-बचाव में आए, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया. हालांकि इस दौरान अभिषेक और दिग्वेश राठी लगातार एक दूसरे से भिड़ते नजर आए.

इशान किशन को आउट करने के बाद फिर किया नोटबुक सेलिब्रेशन

हालांकि इसके बाद भी दिग्वेश राठी नहीं रूके और इशान किशन को आउट करने के बाद एक बार फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत उन्हें कुछ कहते नजर आए.

TRENDING NOW

दिग्वेश राठी पर लगेगा जुर्माना

दिग्वेश राठी पर नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है. हालांकि दो बार जुर्माना लगने के बाद उन्होंने अपना सेलिब्रेशन का अंदाज बदला था और जमीन पर सिग्नेचर करते दिखे थे, मगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने दुबारा नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगना तय है. उन पर मैच फीस का 50 फीसदी तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.