IND vs BAN: युवराज के चेले का फ्लॉप शो जारी, ऐसे कैसे करेंगे 'गुरू' की बराबरी?
भारत के युवा खिलाड़ी और युवराज सिंह से क्रिकेट की ABCD सीखने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप शो जारी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में जारी है. इस मुकाबले में भारत ने फिर से अपने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताया और उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया.
हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के चेले माने जाने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला दिल्ली में बुरी तरह फ्लॉप रहा और वह सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टी20 फॉर्मेट में अभिषेक एक बाद एक कई पारियों में फ्लॉप हो रहे हैं जिसके बाद उनके टीम में स्थान मिलने पर सवाल उठ रहे हैं.
अभिषेक लगातार हो रहे फ्लॉप
अभिषेक शर्मा अपने टी20 डेब्यू के बाद से बल्ले से कोई ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में 61 गेंद पर तूफानी शतकीय पारी खेली थी. हालांकि इस पारी को छोड़कर अभिषेक का बल्ला टी20 इंटरनेशनल में बुरी तरह खामोश रहा है. इस शतक के बाद अभिषेक टी20 इंटरनेशनल की एक भी पारी में 20 रन भी नहीं बना पाए हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक के बाद टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से सबसे बड़ी पारी में 15 रन 16 रन की खेली है. उन्होंने यह पारी बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में खेली थी.
युवराज से हो रही थी तुलना
अभिषेक शर्मा काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी शानदार काम करते हैं. उनकी इसी प्रतिभा को देख उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था. वहीं युवराज सिंह के चेले और उन्हीं के अंदाज में खेलने के तरीके को देखते हुए कई क्रिकेटर अभिषेक की तुलना युवराज सिंह से कर रहे थे.हालांकि अभिषेक के अभी तक के करियर को देख यह नहीं कहा जा सकता कि वह युवराज सिंह के आस-पास भी पहुंच सकते हैं. फैंस को यही उम्मीद है कि अभिषेक अपने इन आंकड़ों को भुलाकर आने वाले मैचों में बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
अभिषेक शर्मा की पिछली 5 टी20 इंटरनेशनल की पारियां
100 रन बनाम जिम्बाब्वे
10 रन बनाम जिम्बाब्वे
14 रन बनाम जिम्बाब्वे
16 रन बनाम बांग्लादेश
15 रन बनाम बांग्लादेश