IND VS ENG 1st T20I: कोलकाता में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदा
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई थी, भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन बनाए
IND VS ENG 1st T20I: टीम इंडिया ने 2025 का आगाज शानदार अंदाज में किया है. भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई थी, भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. मैच में तीन विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
सैमसन और अभिषेक ने भारत को दिलाई विस्फोटक शुरुआत
133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. संजू सैमसन ने भारतीय पारी के दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को 22 रन बनाकर आक्रामक अंदाज दिखाया. संजू सैमसन 20 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के बीच 41 रन की साझेदारी हुई. सैमसन का विकेट जोफ्रा ऑर्चर के नाम रहा.
खाता नहीं खोल सके सूर्य कुमार यादव
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. भारतीय कप्तान इस मैच में बिना खाता खोले जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
अभिषेक शर्मा का तूफानी अंदाज
अभिषेक शर्मा इस मैच में अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने कोलकाता के इ़डेन गार्डेन्स में चौके और छक्के की बारिश कर दी. उन्होंने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 34 गेंद में 79 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने मार्क वुड और आदिल रशीद की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के भी जड़े. तिलक वर्मा (16 गेंद में नाबाद 19 रन) और हार्दिक पांड्या (03 रन नाबाद) ने भारत को 12.5 ओवर में जीत दिला दी.
132 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, वरुण चक्रवर्ती ने लिए तीन विकेट
इससे पहले कप्तान जोस बटलर (44 गेंद में 68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में फिल साल्ट (00) को चलता किया और उसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने बेन डकेट (04) को अपना शिकार किया. जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, मगर वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में दो विकेट (हैरी ब्रूक, लिविंगस्टन) को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. अक्षर पटेल ने जेमी एंडरसन (02) और गस एटकिंसन (02) को अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम के लिए वरूण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें हैरी ब्रूक, लिविंगस्टन के अलावा कप्तान जोस बटलर का विकेट भी शामिल था. अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे वह भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले. 20 ओवर में इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमट गई.
अर्शदीप सिंह के नाम बड़ी उपलब्धि
अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ दिया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में यह कारनामा किया. उन्होंने इस मैच में पावरप्ले में दो विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले ओवर में फिल साल्ट को आउट कर चहल की बराबरी की और फिर तीसरे ओवर में बेन डकेट को आउट कर उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया. अर्शदीप सिंह के नाम अब 97 विकेट हो चुके हैं.