भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान

भारत के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई है। असगर स्टैनिकजाई के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है जबकि चोटिल दौलत जादरान को टीम से बाहर रखा गया है।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 29, 2018 4:17 PM IST

टेस्ट इतिहास का अपना पहला मुकाबला खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का एलान कर दिया गया है। भारत के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई है। असगर स्टैनिकजाई के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है जबकि चोटिल दौलत जादरान को टीम से बाहर रखा गया है। मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट की तरफ भारत के खिलाफ 14 जून को खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए 16 सदस्य टीम का एलान किया गया। अफगानिस्तान के इस ऐतिहासिक टेस्ट में असगर स्टैनिकजाई की कप्तानी करेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shikhar-dhawan-is-looking-forward-to-scoring-runs-off-rashid-khan-716838″][/link-to-post]

Powered By 

इस टीम में चार स्पिनर को जगह दी गई है जिसमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान और मुजीब उर रहमान का नाम भी शामिल है। राशिद खान की टीम हैदराबाद सनराइजर्स आईपीएल फाइनल में पहुंची थी जबकि मुजीब ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेला था।

जहीर भी दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के साथ थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह इसी साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान असगर स्टानिकजाई को मिली है जो टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे।

अफगानिस्तान ने टी-20 के लिए युवा टीम का चयन किया है। टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य दारविश रसूली को पहली बार चुना गया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नजीब ताराकई को 15 महीने बाद टीम में बुलाया गया है।

टेस्ट टीम : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), जावेद अहमदी, इशानुउल्लाह, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नासीर जमाल, रहमत शाह, हाश्तमुल्लाह शाहीदी, अफसर जाजई, मोहमम्मद नबी, राशिद खान, आमिर हमजा, सयैद शिरजाद, यामिन एहमदजाई, वफादार, जहीर खान।

टी-20 टीम : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), नजीब ताराकई, उस्मान घानी, मोहम्मद शाहजाद, मुजीब उर रहमान, नाजिबुल्लाह जादरान, समिउल्लाह शेनवारी, शाफिकुल्लाह, दारविश रासूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलाबदिन नबी, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ, शपूर जादरान, अफताब अलाम।