अफगानिस्तान ने विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया, असगर अफगान को मिली जगह
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ही दिनों पहले असगर अफगान को तीनों फॉर्मेट में कप्तान पद से हटाया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाले स्क्वाड का ऐलान किया है। विश्व कप टूर्नामेंट के लिए हाल ही में वनडे टीम के कप्तान बनाए गए गुलबदीन नायब की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम को चुना गया है। तीनों फॉर्मेट में अफगान टीम की कप्तान पद से हटाए गए असगर अफगान को इस स्क्वाड में जगह मिली है। सीनियर खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी भी विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।
तेज गेंदबाज हामिद हसन की वापसी, अफगानिस्तान विश्व कप स्क्वाड की सबसे बड़ी खबर है। 31 साल के हसन 2017 के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। लगातार फिटनेस समस्याओं और इंजरी को लेकर परेशान रहे हसन को विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
ये भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप 2019: भारत समेत बाकी टीमों के वनडे स्क्वाड
हसन के चयन को लेकर अफगान टीम के मुख्य चयनकर्ता दावत खान अहमदज़ई ने कहा, “सीनियर तेज गेंदबाज हामिद हसन की वापसी हमारे लिए खुशकिस्मती की बात है। हालांकि, हम अभ्यास मैचों के दौरान उसकी फिटनेस और फॉर्म का जायजा लेंगे।
अफगानिस्तान का विश्व कप स्क्वाड: गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दाउदल ज़ावत , मुजीब उर रहमान।