T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान पहुंचा सुपर 8 में, न्यूजीलैंड का बिस्तर गोल

अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच गया है. वहीं न्यूजीलैंड बाहर हो गया है.

By Press Trust of India Last Updated on - June 14, 2024 11:11 AM IST

तारोबा (त्रिनिदाद): फजलहक फारूकी और नवीन उल हक की धारदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में जगह बनाई.

तीन मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ अफगानिस्तान ग्रुप सी से सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. सहमेजबान वेस्टइंडीज (छह अंक) पहले ही अगले दौर में जगह बना चुका है. इसके साथ ही 2021 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाला न्यूजीलैंड प्रतियोगिता से बाहर हो गया. न्यूजीलैंड ने लगातार दो मैच गंवाए हैं.

Powered By 

फारूकी (16 रन पर तीन विकेट) और नवीन (चार रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पीएनजी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई.

इसके जवाब में अफगानिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. गुलबदिन नैब ने 36 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.