अफगानी कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान को किया बाहर

अफगानिस्तान के कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 25, 2024 9:12 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बड़े अपडेट सामने आते रहते हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार खेले जाने वाले टूर्नामेंट की तैयारी तेजी से हो रही है. पाकिस्तान में इस मेगा इवेंट की तैयारियों का जायजा लेने हाल ही में आईसीसी की टीम भी पहुंची थी.

पाकिस्तान में चल रही इन्हीं तैयारियों के बीच अफगानिस्तान टीम के कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने हाल ही में बड़ी भविष्यवाणी की है. शाहिदी ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कौन सी 4 टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. दिलचस्प बात यह है कि शाहिदी ने टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए नहीं चुना.

Powered By 

अफगानी कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

अफगानिस्तान के कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी हाल ही में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस पॉडकास्ट के दौरान ही शाहिदी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. शाहिदी से पॉडकास्ट में पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीम जगह बना पाएगी.

इस सवाल का जवाब देते हुए शाहिदी ने सबसे पहले अफगानिस्तान का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुना. शाहिदी के अनुसार यही चार टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आएंगी. फैंस को उम्मीद थी कि शाहिदी मेजबान पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल के दावेदार के रूप में चुनेंगे हालांकि शाहिदी ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने पाकिस्तान को सेमीफाइनल के दावेदार के रूप में नहीं चुना.

एशिया की टीम नंबर-2 बनी अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने यह भी माना कि उनकी टीम एशिया में भारत के बाद अब दूसरी सबसे मजबूत टीम है. शाहिदी का यह बयान अफगानिस्तान के बीते कुछ सालों में प्रदर्शन को देखते हुए आया है. अफगानिसतान ने पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंट से लेकर द्विपक्षीय सीरीज हर जगह पर कमाल का खेल दिखाया है. टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हरा चुकी है.

वहीं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को आसानी से पटखनी दी थी और सेमीफाइनल तक का ऐतिहासिक सफर तय किया था. अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है. ऐसे में शाहिदी द्वारा अफगानिस्तान को एशिया की नंबर-2 टीम बताना बहुत हद तक सही है.