×

जो टीम इंडिया भी नहीं कर सकी, उसे अफगानिस्तान ने कर दिखाया, टेस्ट में बनाया खास रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में 72 रनों से हरा दिया, इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 06, 2025, 08:51 PM (IST)
Edited: Jan 06, 2025, 08:51 PM (IST)

Afghanistan creates History: राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में यादगार वापसी करते हुए सात विकेट चटकाए, जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने सोमवार को क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में 72 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है, जो भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम भी नहीं कर सकी थी.

अफ़गानिस्तान ने टेस्ट मैच को समाप्त करने में खेल के आखिरी दिन सिर्फ 15 गेंदें लीं, उन्हें 2 विकेट की जरूरत थी, नगारवा आखिरी दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में रन आउट हो गए और इसके बाद राशिद ने जल्द ही एर्विन को एलबीडब्ल्यू आउट करके काम पूरा कर दिया. अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी 157 रन बनाए, जिम्बाब्वे की टीम ने इसके जवाब में 243 रन बनाकर लीड हासिल की. दूसरी पारी में एक समय अफगानिस्तान ने 69 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) की पारी से टीम ने वापसी की 363 रन बनाए. अफगानिस्तान को 277 रन की लीड मिली, दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 205 रन पर ढेर हो गई.

राशिद खान को इस मैच में 11 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में 66 रन देकर 7 विकेट शामिल है. तीन साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ने दावा किया कि लंबे समय तक लाल गेंद को नहीं छूने के बावजूद उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा था. राशिद ने जीत के बाद कहा, तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मेरे लिए मुश्किल था, यह टीम का प्रयास है, जिस तरह से उन्होंने (बल्लेबाजों ने) दूसरी पारी में बल्ले से प्रदर्शन किया – उससे हम (खेल में) वापस आ गए.

TRENDING NOW

एशिया से बाहर अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली टीम

अफगानिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड बनाया है. अफगानिस्तान एशिया से बाहर अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बनी है. अफगानिस्तान की यह एशिया के बाहर पहली सीरीज थी. पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया से बाहर पहली सीरीज जीतने में कुल नौ सीरीज लग गए थे. भारतीय टीम ने नौ सीरीज के बाद एशिया के बाहर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. अफगानिस्तान की यह 11वीं टेस्ट में चौथी जीत है, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 11 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक छह मैच जीते थे.