हार से निराश बांग्लादेश के कप्तान बोले- हमने 15-20 रन कम बनाए
अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी-20 मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम 15-20 रन से पीछे रह गई। मेजबान अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर विजय हासिल कर ली मेहमान अफगानिस्तान टीम की ओर से स्टार युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन खर्च किए।
हार के बाद शाकिब अल हसन ने कहा, ‘ हमने गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी की लेकिन हम 15-20 रन पीछे रह गए। अच्छी शुरुआत के बाद हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। विकेट गिरने के बाद उन्होंने बीच के ओवरों में हमारे उपर दबाव बना दिया। राशिद ने वास्तव में बेहतरीन गेंदबाजी की। अफगानिस्तान के पास कुछ वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं। जिन्होंने अपना काम बखूबी किया।’
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच मैच गुरुवार को देहरादून में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर लाज बचाने की कोशिश करेगी।
बकौल शाकिब अल हसन, ‘ हम यहां बेहतरीन प्लानिंग के साथ आए हैं। मुझे लगता है कि हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इस विकेट पर 135 रन के लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था।’