IPL 2024 : चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद जोंटी रोड्स ने दिया बेस्ट फील्डर का अवार्ड , दीपक को क्यों मिल गया अवार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद लखनऊ के फींल्डिग कोच जोंटी रोड्स ने दीपक हुड्डा को महेंद्र सिंह धोनी को 5 गेंदो बाद मैदान पर आने देने के लिए अवार्ड दिया. मैच में दीपक हुड्डा ने छोड़ा था कैच .

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - April 20, 2024 4:46 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला . जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 8 विकेट से मुकाबला हरा दिया. लखनऊ के कप्तान ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिस से मैच जिताने में काफी आसानी हुई.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के फींल्डिग कोच जोंटी रोड्स ने टीम के खिलाड़ी को अवार्ड से नवाजा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Powered By 

दीपक हुड्डा को मिला अवार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद लखनऊ के फींल्डिग कोच जोंटी रोड्स ने दीपक हुड्डा को महेंद्र सिंह धोनी को 5 गेंदो बाद मैदान पर आने देने के लिए अवार्ड दिया. जोंटी मैच के बाद मैच के बेस्ट फील्डर का अवार्ड देने की घोषणा कर रहे थे साथी खिलाड़ियो को उम्मीद थी की शानदार कैच या रन रोकने वाले को ये अवार्ड दिया जाएगा. लेकिन हुआ इसका एकदम उलटा और कैच छोड़ने वाले फील्डर दीपक को इसके लिए चुन लिया गया.

रोड्स बोले की येलो टीम में उनके पास खिलाड़ी एमएसडी है वो 400 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है.मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा का 6 रन देना वास्तव में एक स्मार्ट फैसला था. जिसके वजह से महेंद्र सिंह धोनी 5 गेंदो बाद बल्लेबाजी के लिए आए. जिसके बाद सारे खिलाड़ी हंसाने और तालियाँ बजने लगे. फींल्डिग कोच रोड्स बोले की ये जादुई है इसलिए यह अवार्ड दीपक हु्ड्डा को जाता है.

कैसा रहा था मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था . जिसके बाद चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बना दिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली और अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 9 गेदों पर 28 रन बना दिए जिसकी बदौलत टीम 176 के स्कोर तक पहुंच सकी . लक्ष्य पीछा करते हुए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने शानदार साझेदारी की जिसके वजह से टीम के मैच जिताने में बड़ी आसानी हुई.