सिलेक्टर्स बाहर क्या सीनियर खिलाड़ियों पर भी लटकी तलवार?

टीम इंडिया के में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय नेशनल सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया। चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को लगातार असफलता का सामना करना पड़ा। 2021…

By Cricket Country Staff Last Published on - November 19, 2022 3:34 PM IST

टीम इंडिया के में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय नेशनल सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया। चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को लगातार असफलता का सामना करना पड़ा। 2021 T20 वर्ल्ड कप के नॉक आउट स्टेज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम के हाथों हार गई थी।

चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का नेशनल सिल्केटर के रूप में कार्यकाल बेहद कम दिन का रहा। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी।

Powered By 

बता दें, एक सीनियर नेशनल सिलेक्टर का कार्यकाल चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था।

सिलेक्टर्स को बर्खास्त किए जाने के बाद अब सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उन सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अब वह टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठते हैं।

रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को T20 फॉर्मेट से जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है क्योंकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों टीम इंडिया के लिए आखिरी T20 मैच खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी जिसमें वह बुरी तरह फेल हुए। वहीं, अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर भी बोर्ड जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकता है। राहुल T20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जिससे अब सलामी बल्लेबाज की टीम में जगह पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। राहुल की जगह शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबजों को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 के बड़े नाम है जिन पर फैसला लेने में BCCI अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा सकते हैं जिससे अगले T20 वर्ल्ड कप तक एक मजबूत टीम तैयार की जा सके।

(with PTI Bhasha inputs)