पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 36 रन नहीं बना पाए 6 बल्लेबाज
पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए 139 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 171 रन पर ही सिमट गई।
एजाज पटेल की गेंदबाजी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पूरी बाजी को पलटते हुए पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को चार रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए 139 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 171 रन पर ही सिमट गई।
पहला मैच खेल रहे पटेल ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। पहली पारी में भी पटेल ने दो विकेट हासिल किए थे।
पाकिस्तान ने अबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 249 रन ऑल आउट हुई। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला था जिसके सामने टीम 171 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में अजहर अली अकेले संघर्ष करते नजर आए। अली ने 65 रन की पारी खेली लेकिन टीम को शर्मनाक हार से बचा नहीं पाए।
तीसरे दिन है पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए थे और उसको 139 रन जरूरत थी। न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में मुश्किल लग रही जीत को पक्का कर दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढी और एन वेगनर ने 2-2 विकेट हासिल किए।