×

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा: अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने कहा युवा खिलाड़ियों के सामने आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने की चुनौती होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 06, 2016, 10:21 AM (IST)
Edited: Jan 06, 2016, 01:02 PM (IST)

अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद © Getty Images
अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीती श्रृंखला में लगाए गए दो शतकों से उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतर करने का हौसला मिला है। रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। रहाणे ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते वर्ष आखिरी टेस्ट मैच में लगाए गए दो शतकों ने मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए काफी आत्मविश्वास दिया है। मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ खास नहीं बल्कि सामान्य अभ्यास ही किया है। मैं टीम से मिलने वाली हर जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”  ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर आठ साल बाद वनडे श्रृंखला जीतने को बेताब टीम इंडिया

TRENDING NOW

रहाणे ने कहा, “मैं अपने खेल में हरसंभव सुधार की कोशिश कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया में मैं अच्छा करूंगा।” ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में कुछ युवा चेहरों को भी जगह दी गई है, जिनमें गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन, बारिंदर सरान और मनीष पांडेय शामिल हैं। वहीं टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या को पहली बार मौका दिया गया है। भारतीय युवा टीम में अनुभव की कमी पर रहाणे ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के सामने आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए वहां बेहतर करना काफी बड़ी चुनौती होगी। हमारे पास युवा टीम है, हालांकि सभी युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।” ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर