वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर अजिंक्य रहाणे का चौंकाने वाला बयान

अजिंक्य रहाणे ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सकारात्मक रुप में लिया है।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 29, 2018 12:00 PM IST

अफगानिस्तान के साथ होने वाले एक मात्र टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। रहाणे ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सकारात्मक रुप में लिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ottis-gibson-was-still-shocked-and-disappointed-with-de-villiers-retirement-decision-716753″][/link-to-post]

Powered By 

रहाणे एक पॉजिटिव क्रिकेटर हैं और हर चीज में कुछ ना कुछ सकारात्मक ढूंढ ही निकालते हैं। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से बाहर किए गए इस खिलाड़ी ने इसे अपने लिए बेहतर तैयारी का मौका बताया है। उनका मानना है अब जबकि उनको वनडे में नहीं चुना गया है तो वह टेस्ट के लिए ज्यादा अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे।

रहाणे को लगता है इंग्लैंड दौरे में पर वनडे में उनको जगह नहीं मिलने से उन्हें 1 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए थोड़ा ज्यादा समय मिलेगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना चाहते हैं।

तैयारी के लिए मिलेगा ज्यादा वक्त

किसी भी सीरीज से पहले तैयारी के वक्त मिलना बेहद अहम होता है। जब आपको पता हो की आप सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेलने जाने वाले हैं तो आप की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट होती है। उनको खुशी है कि अफगानिस्तान टेस्ट के लिए प्रयाप्त समय मिल जाएगा और इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना होगा।

वनडे टीम में वापसी का भरोसा

रहाणे का कहना था कि वह इस बात से बिल्कुल भी निराश या हताश नहीं हैं। छोटे फॉर्मेट में जगह नहीं मिलने के बाद तो उनको और भी प्ररणा मिली है। उनको टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना है जबकि वनडे में वापसी की कोशिश भी करनी है। उनका पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है और भरोसा है वापसी कर सकते हैं। विश्व कप भी काफी नजदीक है।