'हम सभी मैचों में अच्छा खेले, किस्मत का साथ मिलता तो पलट सकते थे गेम'
चेन्नई के हाथों राजस्थान को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन टी20 लीग के 12वें मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान पर आठ रन से जीत दर्ज की। चेन्नई की ये लगातार टूर्नामेंट में तीसरी जीत है, वहीं राजस्थान अपना लगातार तीसरा मैच हार गई है। मैच के बाद राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमने सभी तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को बस किस्मत के साथ की जरूरत है।
पढ़ें:- राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबले के हाईलाइट्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की 46 गेंद पर नाबाद 75 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 175/5 पर बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान राजस्थान की टीम 167/8 रन ही बना सकी।
रहाणे ने कहा, “इस हार से मैं काफी निराश हूं। पहले 10 ओवरों में हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी पांच ओवरों में काफी ज्यादा रन पड़वाने के कारण हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा। जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा था। ड्यू के कारण छह ओवरों के बाद गेंदबाजों के लिए बॉल को ग्रिप कर पाना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन चेन्नई की टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर विकेट निकाले।”
पढ़ें:- स्टंप माइक में कैद हुई पंत की आवाज, “यह तो वैसे भी चौका जाएगा”
राजस्थान के कप्तान ने कहा, “बतौर बल्लेबाजी यूनिट हमें अपनी जिम्मेदारी उठानी ही होगी। हम एक टीम की तरह ही जीतते और हारते हैं। जब हम टी20 में छोटे छोटे मूमेंट को जीतते हैं तभी अच्छा कर पाते हैं। हमने सभी तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर थोड़ा किस्मत का साथ मिल जाए तो हम मैच पलट सकते हैं।”
बता दें कि पिछले मैच में राजस्थान के संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी, जिसकी मदद से उनकी टीम ने हैदराबाद को 199 रन का लक्ष्य दिया था। फिर भी राजस्थान पांच विकेट से ये मैच हार गया था।
इसी तरह पहले मुकाबले में राजस्थान को पंजाब से महज 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।