एलिसा हीली के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, भारत ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

भारतीय टीम तीसरे वनडे मैच में 216 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 27.5 ओवर में हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 17, 2025 1:34 PM IST

INDAW VS AUSAW: स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली की नाबाद 137 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को भारत ए के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में नौ विकेट हरा दिया. हालांकि भारतीय टीम ने इस हार के बावजूद सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत ने शुक्रवार को दूसरे मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं पहले मैच में भारत ने तीन विकेट से जीता था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 52 और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के 54 गेंदों में 42 रनों की बदौलत 216 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 47.4 ओवर में ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने आठ ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सभी की नज़रें हीली (84 गेंदों पर नाबाद 137 रन) पर टिकी रहीं, जिन्होंने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Powered By 

23 चौके, तीन छक्के, एलिसा हिली ने की गेंदबाजों की धुनाई

ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम की कप्तान जो पैर और घुटने की चोट के बाद वापसी कर रही थीं, उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं, उन्होंने 23 चौके और तीन छक्के लगाए. 07 और 49 के स्कोर पर दो बार उनका कैच छूटा और उन्होंने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को केवल 27.5 ओवर में जीत दिला दी. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलिसा हीली को ताहलिया विल्सन (59) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े.

इससे पहले, शैफाली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हुए सात चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा, जबकि नंदिनी कश्यप (28) ने उनका साथ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन मैक्ग्रा के आने से पासा पलट गया जब उन्होंने शैफाली को आउट कर दिया जिससे भारत का स्कोर 89/3 हो गया. कश्यप और तेजल हसब्निस (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए, मैक्ग्रा ने वापसी करते हुए शैफाली को हीली के हाथों कैच कराया और भारत एक बार फिर लड़खड़ा गया.

मैच का संक्षिप्त स्कोर:

भारत ए- 47.4 ओवर में 216 रन पर ऑल आउट (शैफाली वर्मा 52, यास्तिका भाटिया 42; ताहलिया मैक्ग्रा 03/40)

ऑस्ट्रेलिया ए- 27.5 ओवर में 222/1 (एलिसा हीली 137 नाबाद, ताहलिया विल्सन 59; राधा यादव 01/46)